Thursday 1 March 2018

देहली : पैसाें का लालच देकर ईसाई मिशनरी ने किया १२० सिख परिवारों धर्म परिवर्तन

HURSDAY, MARCH 1, 2018



नई देहली : देहली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) ने आरोप लगाया है कि सुल्तानपुरी और कल्याणपुरी क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों ने १०० से ज्यादा सिकलिगर सिखों का धर्म परिवर्तन कराया है । आरोप है कि, गरीब सिख परिवारों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया है ! इसे देखते हुए अब डीएसजीपीसी ने देहली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है ।
उधर देहली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है और ना ही ऐसे किसी मामले की पुलिस अभी कोई जांच कर रही है । हालांकि स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मीडिया में इस बाबत खबर आने के बाद सादे कपड़ों में आए कुछ पुलिसवालों ने सोमवार को सुल्तानपुरी क्षेत्र में धर्मांतरित हुए सिख परिवारों से कुछ पूछताछ की है, मगर आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है !
डीएसजीपीसी के महासचिव और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि सुल्तानपुरी क्षेत्र में ५० से ज्यादा और कल्याणपुरी क्षेत्र में ६० से ज्यादा सिकलिगर सिखों को ईश्वर की मदद के नाम पर गुमराह करके उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है । उन्होंने कहा कि कमिटी के ध्यान में यह बात आयी है कि ईसाई मिशनरी योजना के तहत बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद सिकलिगर सिख परिवारों को निशाना बना रहे हैं और इन परिवारों की आर्थिक सहायता करके उन्हें ईश्वर की ओर से मदद हासिल करने के नाम पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहते हैं !
डीएसजीपीसी के महासचिव और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा
उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला बताते हुए कहा कि वह देहली पुलिस को भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहेंगे, ताकि किसी तरह के टकराव की स्थिति उत्पन्न ना हो । हालांकि मिशनरीज की आेर से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है और ना ही कोई खंडन या सफाई दी गई है !
स्थानीय डीसीपी राजेंद्र सिंह सागर ने कहा है कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, परंतु अगर ऐसी कोई खबर है, तो पुलिस उसकी तह तक जाने की कोशिश करेगी और जांच करके यह पता लगाएगी कि इसमें कितनी सच्चाई है । इस बीच सिकलिगर वेलफेयर सोसायटी के प्रेसिडेंट पप्पू सिंह ने इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने आरोप लगाया है कि अमन विहार क्षेत्र में ईसाईयों ने कुछ कमरे भाडे पर ले रखे हैं और वहीं से यह पूरा मिशन चलाया जा रहा है !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स